फिल्मी बैकग्राउंड से आने वाले एक्टर नील नितिन मुकेश ने अपने हिस्से के स्ट्रगल झेले हैं. बॉलीवुड की जर्नी उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रही. साल 2007 में नील ने डेब्यू किया था. कुछ साल तक वो काम करते रहे, लेकिन फिर एक समय ऐसा आया, जब नील को काम ऑफर होना बंद हो गया.