भारत के पड़ोसी देश नेपाल में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां के पोखरा में यति एयरलाइंस का ATR-72 विमान क्रैश हो गया. विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी. जिसमें 4 क्रू मेंबर के साथ 68 यात्री सवार थे. हादसे में सभी लोगों की मौत की खबर है. बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी या मानवीय त्रुटि के चलते ये हादसा हुआ. हालांकि, पूरी जांच के बाद ही क्रैश की स्पष्ट वजह पता चल पाएगी.