हर खून का अपना बिहेवियर होता है. इनके आधार पर ही खून को विभाजित किया जाता है. यानी ब्लड ग्रुप्स में. हाल ही में वैज्ञानिकों को नया और दुर्लभ ब्लड ग्रुप मिला है. ब्लड ग्रुप को RBC में मौजूद प्रोटीन के आधार पर ग्रुप्स में बांटा जाता है. इस वीडियो में जानिए कि ये नया ब्लड ग्रुप क्या है और क्या है इसकी खासियत.