एक जुलाई 2024 से तीन नए क्रिमिनल लॉ लागू होंगे. फिर 1860 के आईपीसी की जगह भारतीय न्याय संहिता, 1898 के सीआरपीसी की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, और 1872 के इंडियन एविडेंस एक्ट की जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम ले लेंगे. इसके बाद कई चीजे़ं बदलेंगी.