वर्क-लाइफ बैलेंस को मेंटेन करना कई बार काफी कठिन हो जाता है. लेकिन, अब एक माउस आ रहा है जो आपको ओवर टाइम करने से बचाएगा. एक्चुअली आइडिया ये है कि जब आपका टाइम खत्म हो जाएगा तो इसके ईयर बाहर आ जाएंगे, इससे आप इस पर क्लिक नहीं कर पाएंगे. इसके पीछे का आइडिया काफी सिंपल है.