नए साल के जश्न को लेकर लोगों ने तैयारियों शुरू कर दी हैं...लोग नए साल के मौके पर अलग-अलग जगहों पर जाने का प्लान कर रहे हैं...न्यू ईयर ईवनिंग पर दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में भारी भीड़ देखने को मिलती है...इसी को देखते हुए डीएमआरसी ने एक एडवाइजरी जारी की है... एडवाइजरी में बताया गया है कि नए साल के जश्न को देखते हुए राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर 31 दिसंबर की रात नौ बजे के बाद किसी को भी बाहर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी...ऐसे में जो लोग राजीव चौक स्टेशन पर उतरकर एग्जिट करना चाहते हैं, वो सिर्फ रात 9 बजे तक ही इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे...हालांकि, राजीव चौक पर स्टेशन में एंट्री के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है.