इस साल सितंबर में नीरव मोदी को ब्रिटेन की सबसे बड़ी और सबसे अधिक भीड़भाड़ वाली जेलों में से एक, हिज मेजेस्टीज जेल से दक्षिण-पूर्व लंदन में निजी तौर पर संचालित एचएमपी टेम्ससाइड जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था.