भाजपा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें कूटनीति की समझ नहीं है। विदेश नीति पर उनकी टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा गया कि जो व्यक्ति पूरी जिंदगी कूटनीति से जुड़ा रहा, उसे सिखाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही, अमेरिका और अन्य देशों के कूटनीतिक रवैये का उदाहरण देते हुए बताया गया कि कैसे प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री को वैश्विक मंचों पर सम्मान मिलता है।