बिहार में सियासी घमासान पर आरजेडी का बड़ा बयान सामने आया है...आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने कहा है कि नीतीश कुमार सिद्धांतहीन राजनीति का पाप कैसे कर सकते हैं, जबकि उन्होंने कहा था कि वे अब कभी भी बीजेपी में नहीं जाएंगे...दरअसल चर्चा है जेडीयू और बीजेपी में पॉवर शेयरिंग पर बात बन गई है ऐसे में नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए का हिस्सा हो सकते हैं... इसी बीच आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि 'नीतीश कुमार ने कहा था कि वो बीजेपी के साथ में कभी दोबारा नहीं जाएंगे, फिर वो कैसे जा सकते हैं'...