दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में गार्डन गैलेरिया मॉल में एक पार्टी के दौरान हुए बवाल में 35 साल के शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. मृतक बिहार के छपरा का रहने वाला था. अब पुलिस ने इस मामले में गार्डन गैलेरिया के लॉस्ट लेमन्स बार के 8 कर्मचारियों को हिरासत में लिया है. आरोप है कि बाउंसर्स ने बृजेश को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई.