उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग ज्यादातर विदेश यात्राएं ट्रेन से ही करते रहे. ये मामूली नहीं, बल्कि हथियाबंद ट्रेन है, जिसमें रॉयल सुविधाएं हैं. किम से पहले उनके दादा और पिता भी इस रॉयल ट्रेन से ही आना-जाना करते रहे. यानी इसे एक तरह से खानदानी ट्रेन भी कह सकते हैं. सफर के दौरान लीडर के मनोरंजन के लिए डांसर्स का दल भी रहता है.