हमेशा अपने भाई से कुछ कदम पीछे रहने वाली, गुमसुम लगती और कैमरे से लगातार बचती, पीले चेहरे और दुबले-पतले शरीर वाली किम यो जोंग के बारे में खुफिया एजेंसियां लगातार कह रही हैं कि वे भाई किम जोंग को किनारे लगा चुकी हैं. अब वो ज्यादा ताकतवर हो चुकी है.