कितने में चलोगे दादा? अब इस शहर में कैब ड्राइवर से कर पाएंगे मोलभाव. अगर आपने कहीं जाने के लिए Ola या Uber की तरह कोई कैब बुक की है, लेकिन आपको उस जगह का दिखाया गया किराया ज्यादा लग रहा है. तो अब आपकी इस मुश्किल को आसान करने के लिए एक नई ऑनलाइन कैब बुकिंग ऐप आ गई है. इस ऐप पर आप कैब बुक करने के बाद यात्रा शुरू करने से पहले ड्राइवर के साथ किराये को लेकर मोलभाव कर सकते हैं. अभी इस ऐप की सर्विस कोलकाता में शुरू हुई है. देखें ये वीडियो.