अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों को एंटरटेन करने के बाद नुपुर अलंकार अब जिंदगी के अलग पथ पर चल पड़ी हैं. उन्होंने आलीशान लाइफ को छोड़कर संन्यास ले लिया है. इस बैरागी जीवन को जीने के हर तौर तरीके नुपुर अपना रही हैं. एक संन्यासी के लिए भिक्षा का काफी महत्व होता है. तभी तो नुपुर भी भिक्षाटन मांगने निकल पड़ी.