MapMyIndia की पेरेंट कंपनी ने OLA को एक लीगल नोटिस भेजा है और OLA पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. MapMyIndia का आरोप है कि Ola इलेक्ट्रिक ने उसके डेटा को चोरी किया और लाइसेंस समझौते के नियमों का उल्लंघन किया है. OLA ने हाल ही में अपना ओला मैप्स लॉन्च किया था, और MapMyIndia ने आरोप लगाया है कि इसमें उसके मैप्स का डेटा यूज किया है.