OnePlus Watch 2 को भारत में हाल ही में लॉन्च किया. यह Wear OS के साथ आती है. पुराने वर्जन की तुलना में इस बार कंपनी ने कई अपग्रेड के साथ पेश किया है. कंपनी ने अपनी पहली OnePlus Watch को साल 2021 में लॉन्च किया था. आइए लेटेस्ट OnePlus Watch 2 के बारे में डिटेल्स में जानते हैं. साथ ही इसे खरीदना चाहिए या नहीं, उसके बारे में जानते हैं.