इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने कहा था कि अमेरिका में विरासत टैक्स लगता है, जो दिलचस्प कानून है. भारत में ऐसा कोई कानून नहीं है. मुझे लगता है कि इस पर चर्चा होनी चाहिए. इस पर बीजेपी नेता अमित शाह ने कहा, 'सैम पित्रोदा के बयान ने देश के सामने कांग्रेस का मकसद स्पष्ट कर दिया है.