Pakistan एसेंबली ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की ओर से मदद देने के लिए रखी गई कड़ी शर्तों को मानते हुए Finance (Supplementary) Bill 2023 पास कर दिया है. यानि अब महंगाई से बदहाल जनता पर टैक्स का बोझ और बढ़ जाएगा. ऐसे में उनका संकट और गहरा जाएगा.