पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट ने राहत दे दी है. कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया था. हालांकि कोर्ट के इस फैसले का विरोध भी शुरू हो गया है. वहीं अब सेना इमरान खान पर नकेल कसने जा रही है. बताया जा रहा है कि 9 मई से 12 मई के बीच इमरान के समर्थकों ने सेना के कई अफसरों के आवास और प्रतिष्ठानों पर जो हमले किए थे, उस मामले में यह कार्रवाई की जा रही है.