सरवत गिलानी पाकिस्तानी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. पिछले साल सरवत ने रक्षाबंधन के दिन को अपने कुक गणेश के लिए यादगार बना दिया था. सरवत गिलानी के कुक गणेश हिंदू धर्म के थे. सरवत ने इस दिन को अपने कुक के लिए स्पेशल बनाने के लिए उनकी कलाई पर राखी बांधी थी.