बीते दिनों पाकिस्तान में बीएलए ने कई हमले किए हैं, पिछले हफ्ते बलोच विद्रोहियों ने एक ट्रेन को ही हाइजैक कर लिया था..इन्हीं हमलों को देखते हुए पाकिस्तान सरकार अलर्ट हो गई है..आलम ये है कि पाक सरकार ने ईद पर खिलौने वाली बंदूकों पर भी बैन लगा दिया है.