पाकिस्तान के मशहूर रिपॉर्टर चांद नबाव का एक ताजा वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में चांद नबाव रेतीले तूफान में रिपॉर्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. रिपोर्टिंग करते हुए उन्होंने कहा कि इस तूफान में दुबले पतले लोग बाहर ना निकलें नहीं तो वो हवा के साथ उड़ सकते हैं. आगे चांद नबाव ने कहा कि ये तूफान बड़ा ही खूबसूरत है आपलोग अपनी फैमिली के साथ आकर इस तूफान को देखें. चांद नबाव की रिपोर्टिंग देखकर लोग हंसी से लोटपोट हो रहे हैं. आपको बता दें, चांद नबाव खास अंदाज में रिपोर्टिंग करने के लिए मशहूर हैं. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. देखिए ये मजेदार वीडियो.