इन दिनों सोशल मीडिया पर 'कहानी सुनो 2.0' की चर्चा है. ना जाने इस गाने में कौन सा मैजिक है, जो चाहकर भी दिल इसे इग्नोर नहीं कर पाया. गाना सुनने के बाद इसे गाने और बनाने वाले के बारे में जानने की चाह हुई. आइये अब कैफी खलील के बारे में थोड़ा डिटेल में बात करते हैं.