कथक सम्राट पंडित बिरजू महाराज की अंतिम विदाई का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें उनके प्रियजन उन्हे अंतिम विदाई देते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें 16 जनवरी की देर रात पंडित बिरजू महाराज का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ था. पंडित बिरजू महाराज की उम्र 83 साल थी. इनका तालुक्क लखनऊ घराने से था. दिल्ली में पंडित बिरजू महाराज ने अपनी अंतिम सांस ली थी. देखें ये वीडियो.