एक काले गिद्ध के साथ हवा में पैराग्लाइडिंग करने का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में विशाल गिद्ध को पैराग्लाइडर के पैरों पर बैठते हुए भी देखा जाता है, जबकि वह शख्स उसे सहलाना शुरू कर देता है. वास्तव में यह एक एक्टिविटी है जिसे 'पैराहॉकिंग' कहा जाता है, जिसमें पैराग्लाइडिंग शमिल होती है.