Priyanka Chopra के भाई सिद्धार्थ की शादी होने वाली है. पर Priyanka Chopraकी कजिन सिस्टर Parineeti Chopra किसी भी इवेंट में नहीं दिखीं. फैंस को घर की शादी में Parineeti Chopra का मिसिंग होना खल रहा है. लोगों ने Priyanka Chopra-Parineeti Chopra के रिश्ते में खटपट तक के कयास लगा लिए. लेकिन अब फैंस को राहत देने वाली खबर आई है.