प्रीति पाल ने वूमेन्स100 मीटर (T35) रेस में कांस्य पदक जीता है. इससे पहले शूटिंग में अवनि लेखरा ने गोल्ड और मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. भारत के पदकों की संख्या अब तीन हो गई है, जिसमें एक गोल्ड और दो सिल्वर हैं.