संसद सुरक्षा चूक मामले में पॉलीग्राफी, नार्को और ब्रेन मैपिंग टेस्ट के बाद पुलिस सूत्रों ने दावा किया है कि इस घटना का मास्टरमाइंड मनोरंजन डी था. जबकि इससे पहले पुलिस ने 13 दिसंबर की इस घटना के लिए ललित झा को मास्टरमाइंड बताया था. इस मामले के सभी छह आरोपियों सागर शर्मा, मनोरंजन डी, अमोल शिंदे, नीलम आजाद, ललित झा और महेश कुमावत को शनिवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.