चुनाव आयोग ने जनसेना को आंध्र प्रदेश में मान्यता दी है. EC ने जनसेना पार्टी के चीफ पवन कल्याण को एक पत्र भेजा है, जिसमें मान्यता देने की बात लिखी है. बता दें कि पिछले साल (2024) हुए आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनावों में पवन कल्याण की जनसेना पार्टी को 100 फीसदी सफलता मिली थी.