PETA इंडिया ने बिग बॉस के मेकर्स को पत्र लिखकर शो में जानवर को रखने को लेकर आपत्ति जताई है. असल में 'बिग बॉस 18' में इस बार एक गधे को कंटेस्टेंट के रूप में लाया गया है. इसका नाम गधराज है, जिसे देखने में दर्शकों को काफी मजा आ रहा है.