पिछले कुछ दिनों से पिटबुल और लखनऊ, दोनों शब्द एकदूसरे के लिए खबर बन रहे हैं. फिर पिटबुल ने लखनऊ में एक युवक को काट लिया. आखिर कैसे पता चलता है कि कुत्ता हिंसक होने वाला है? कब हमला कर सकता है? काट सकता है? कुत्ते की ब्रीड से नहीं पता चलता कि वो कब हमला करेगा.