मैक्सिको के ग्वाडलजारा से लॉस एंजलिस जा रहे एक विमान में अचानक आग लग गई, जैसे ही विमान ने उड़ान भरी, विमान के एक हिस्से में चिंगारी उड़ने लगी, कुछ देर विमान उड़ता रहा, खतरे का पता लगते ही फौरन पायलट ने सूझबूझ दिखाई और विमान को उसने नजदीगी एयरफील्ड पर लैंड करा दिया, गनीमत रही कि इस हादसे में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ