पीएम मोदी जब बर्लिन पहुंचे तो लोगों ने जोरशोर से उनका स्वागत किया. वहीं बच्चों में भी खासा उत्साह दिखाई दिया. एक बच्ची ने पीएम को अपने हाथों से बनाई तस्वीर दिखाई, जिसपर मोदी से उस बच्ची की तारीफ की और ऑटोग्राफ दिया. साथ ही पीएम मोदी ने बच्ची को आशीर्वाद भी दिया, आपको बता दें कि प्रधानमंत्री आज से चार मई तक तीन देशों की यात्रा पर रहेंगे. इस दौरे में पीएम मोदी जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस जाएंगे. इस साल ये प्रधानमंत्री मोदी का पहला विदेश दौरा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले जर्मनी का दौरा करेंगे और उसके बाद डेनमार्क जाएंगे. यहां से लौटते समय पीएम मोदी फ्रांस की यात्रा भी करेंगे. जर्मनी में पीएम मोदी भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित भी करेंगे.