प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के संभल में श्री कल्कि धाम मंदिर की नींव रखी. और अवतार की चर्चा शुरू हो गई. क्योंकि, भगवान विष्णु के आखिरी अवतार माने जाते हैं कल्कि. वैसे अवतार का कंसेप्ट कई समुदाय में अलग-अलग है. हिंदू मान्यता है कि समय-समय पर देवी-देवता किसी न किसी अवतार में दोबारा आते हैं. उनके धरती पर आने का खास मकसद होता है.