प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BRICS समिट के लिये दो दिवसीय (22-23 अक्टूबर) दौरे पर रूस के कजान शहर रवाना हो चुके हैं. BRICS सम्मेलन के साथ ही पूरी दुनिया की नजर इस बात पर भी टिकी हुई है कि रूस में पीएम मोदी की किन देशों के प्रमुख के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी.