कल रात करीब 8 बजे तमिलनाडु के सुलूर से सीडीएस बिपिन रावत का पार्थिव शरीर पालम एयरबेस पहुंचा जहां श्रद्धांजलि सभा में लोग शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने पालम एयरबेस पहुंचे जहां बिपिन रावत पर पुष्प समर्पित कर उन्हें नमन किया. इसके अलावा हादसे में जान गंवाने वाले बाकी वीर जवानों को भी पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि दी. इसके बाद पीएम ने परिजनों से भी बात की और हादसे पर खेद व्यक्त किया. पीएम के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा तीनों सेना के प्रमुख और एनएसए अजित डोभाल भी कार्यक्रम में शामिल हुए. देखें ये वीडियो.