दो दिवसीय रूस के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल से सम्मानित किया. रूस का सर्वोच्च सम्मान दिए जाने पर पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को धन्यवाद देते हुए कहा कि 'ये 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है, ये भारत और रूस के बीच सदियों पुरानी दोस्ती का प्रतिबिंब है'. 'पुतिन के नेतृत्व में पिछले 25 वर्षों में भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत हुए हैं'.