पीएम मोदी ब्राजील में G20 समिट में शामिल होने के बाद गुयाना पहुंच गए हैं. यह उनके तीन देशों के दौरे का आखिरी पड़ाव है. वह 56 सालों में गुयाना जाने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं. वह गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली के निमंत्रण पर वहां पहुंचे हैं.