जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर को होगा. सोमवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पुंछ में रैली को संबोधित किया. राहुल ने इस दौरान पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि सिर्फ मोहब्बत से ही नफरत को हराया जा सकता है. उन्होंने ये भी कहा कि नरेंद्र मोदी अब वो नहीं रहे. उनकी साइकोलॉजी को विपक्ष ने तोड़ दिया है.