इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच एक साल से चली आ रही जंग अब थम गई है....दोनों पक्षों के बीच 60 दिनों के सीज़ फायर पर सहमति बनी और ये सीज़ फायर आज से लागू भी हो गया है. लेकिन असल सवाल है कि कई महीनों से संघर्षविराम पर बन रही सहमति पर आखिरकार नेतन्याहू राज़ी कैसे हुए?