राणा स्टील पर जांच के लिए पहुंची मेरठ की डीजीजीआई और जीएसटी टीम का घेराव कर धक्का-मुक्की की गई. पथराव कर गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी गई. टीम के साथ बदसलूकी हुई. पुलिस ने पूर्व विधायक शाहनवाज राना, पूर्व सांसद कादिर राना के भतीजे सद्दाम राना और बेटियों सादिया और सारिया को गिरफ्तार कर लिया.