महाराष्ट्र की सियासत के बड़े चेहरे रहे शरद पवार के लिए इस बार उनकी पारंपरिक सीट बारामती में सियासी राह मुश्किल नजर आ रही है. पार्टी और सिंबल पर अधिकार की लड़ाई में भतीजे के हाथों शिकस्त खाने के बाद शरद पवार बारामती में खासे सक्रिय नजर आ रहे हैं. दरअसल बारामती से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के खिलाफ अजीत पवार की पत्नी चुनाव लड़ रही हैं. ऐसे में बहू के खिलाफ चुनाव लड़ रही बेटी के लिए कैंपेनिंग कर शरद पवार की ओर से डैमेज कंट्रोल की कोशिश की जा रही है.