पुर्तगाल के राष्ट्रपति ने साम्राज्यवाद के दौरान उनके देश द्वारा गुलाम देशों पर की गई हिंसा को लेकर बड़ा ऐलान किया है. पुर्तगाली राष्ट्रपति का कहना है कि साम्राज्यवाद के दौरान उनका देश हिंसा करता रहा, और इसके लिए अब उसे मुआवजा भरना चाहिए.