चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, हां मैं दो दिन पहले उनसे मिला था. लेकिन यह मुलाकात सामाजिक, राजनीतिक, शिष्टाचार की भेंट थी. इतना ही नहीं नीतीश कुमार के साथ गठबंधन या साथ आने को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर वे एक साल में बिहार में 10 लाख नौकरी दे देते हैं, तो ही कोई बात हो सकती है.