बॉलीवुड एक्टर Raj Babbar और दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के बेटे Prateik Babbar ने गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी से दूसरी शादी कर ली है. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. मगर प्रतीक ने अपने पिता Raj Babbar या परिवार से किसी को भी अपनी दूसरी शादी में इनवाइट नहीं किया, जिससे एक्टर के परिवार को काफी दुख पहुंचा है.