बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा दो क्यूट से बच्चों वामिका और अकाय की मां हैं. वो उनका बहुत अच्छे से ख्याल रखती हैं. अनुष्का हमेशा कोशिश में रहती हैं कि बच्चों के पास दोनों पैरेंट में से कोई एक रहे और परिवरिश पर ध्यान दे.