चाईबासा में बाल सुधार गृह के मेन गेट का ताला तोड़कर कई बंदी फरार हो गए. बताया जा रहा है कि देर शाम संप्रेषण गृह में बाल बंदियों के बीच मारपीट शुरू हो गई. इस बीच कुछ बाल बंदियों ने सुरक्षा प्रहरियों पर भी हमला कर दिया और वहां के फर्नीचर तथा CCTV कैमरों को तोड़ दिया. इसी बीच कुछ बंदियों ने मेन गेट का ताला तोड़ दिया और फरार हो गए.