प्रियंका चोपड़ा से एक बार एक डायरेक्टर इतने छोटे कपड़े पहनने की डिमांड की थी, उसका कहना था कि कपड़े इतने छोटे हों कि अंदर का सब विजिबल हो. इसके बाद प्रियंका को बहुत बुरा लगा और उन्होंने फिल्म को छोड़ने का फैसला लिया.