वो रात के अंधेरे में लिफ्ट देने के बहाने लोगों को फंसाता, उनसे संबंध बनाता और फिर पैसे न मिलने पर बेरहमी से उनकी जान ले लेता. हत्या के बाद शव के पैर छूकर माफी मांगता और पीठ पर 'धोखेबाज' लिखकर छोड़ देता. यह कहानी है पंजाब के एक ऐसे खतरनाक सीरियल किलर की, जिसने 18 महीने में 11 लोगों को मौत के घाट उतार दिया.