शेषाचलम का जंगल 5 लाख हेक्टेयर इलाके में फैला हुआ है और इसमें ज्यादातर पहाड़ी क्षेत्र है. खास बात ये कि देश में सबसे उन्नत किस्म का लाल चंदन जंगल की इन्हीं पहाड़ियों में पाया जाता है, इसे रक्त चंदन और लाल सोना भी कहते हैं.